About the School

विद्यालय भवन की तस्वीर
GVIC Budhauli was established in the year 1966. GVIC was the first school in Budhauli village. GVIC had spread the light of educational, mental, and social awareness in the entire rural area. It is the beauty of GVIC, pass-out students are serving in different fields and serve the country.

प्रधानाचार्य कार्यालय
वर्तमान प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार कटियार पिछले 5 वर्षों से अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहें। इनका 15 वर्षों से अधिक शिक्षण कार्य का अनुभव इनकी कार्यशैली में साफ झलकता है। इनके मार्गदर्शन में प्रत्येक सत्र छात्र-छात्राओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इनके कार्यकाल में स्काउट-गाइड, मिशन शक्ति और खेल-कूद इकाई गठन किया गया। इनके कार्यकाल में जिला स्तर खेल-कूद, एथलीट प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। राज्य स्तर की विभिन्न विभागीय प्रतियोगी परीक्षाओं का सफल आयोजन हुआ। शिक्षकों के प्रति इनका व्यवहार सराहनीय है। जिसका परिणाम है, शिक्षक लगन और मेहनत से अपना शिक्षण कार्य कर रहे है। जिसके फलस्वरूप छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत में वृद्धि के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने ब्लॉक, जिला, मण्डल, राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय परिसर में स्वच्छ पानी, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा और कक्षा-8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए पीएम-पोषण (मिड डे मील) की सुविधा उपलब्ध है।

विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों की तस्वीर
वर्तमान समय में विद्यालय में 22 शिक्षक और 9 शिक्षणेत्तर कर्मचारी कार्यरत है। सभी शिक्षकों का चयन मा०शि० सेवा चयन बोर्ड द्वारा किया गया है। सभी शिक्षक अपने शिक्षण विषय में विशिष्ट योग्यता रखते है। यहां युवा शिक्षको के साथ 20 वर्षो से अधिक शिक्षण अनुभव वाले शिक्षक कार्यरत है। कई शिक्षक एमएड, एमफिल, पीएचडी, नेट योग्यता रखते है। शिक्षकों के कठिन परिश्रम से प्रत्येक सत्र छात्र-छात्राओं की संख्या वृद्धि और उत्तीर्ण प्रतिशत में वृद्धि हुए। अनुभवी शिक्षक श्री बिहारी लाल के मार्गदर्शन में छात्रों ने मण्डल स्तर की खेल-कूद प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया। कला प्रवक्ता श्री योगेश्वर के मार्गदर्शन में छात्रों ने जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान शिक्षक श्री देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने यू०पी० राज्य माध्यमिक विज्ञान प्रतियोगिता, इंस्पायर्ड अवार्ड योजना प्रतियोगिता और राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता के ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, मण्डल स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग व स्थान प्राप्त किया। श्री देवेन्द्र सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में बाल विज्ञानी मार्गदर्शक शिक्षक की दायित्व का कार्यानुभव भी प्राप्त हुआ है। श्री सुशील कुमार ग्रोवर के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा निबन्ध में जिला स्तर प्रतियोगिता में छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है। शिक्षक श्री दयाराम के मार्गदर्शन में जिला स्तर स्काउट-गाइड प्रतियोगिता में विद्यालय की स्काउट-गाइड टीम ने स्थान प्राप्त किया है। श्रीयुत श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने निबन्ध प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया है।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं की तस्वीर
विद्यालय ने अपने स्थापना वर्ष से ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। जो आज भी लगातार उचाईयों की ओर अग्रसर है। विद्यालय से शिक्षा पूरी कर छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई के लिए अच्छे विद्यालयों में मेरिट और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अकेडमी और प्रोफेशनल कोर्स के डिप्लोमा और डिग्री कोर्स में प्रवेश लेते रहे है। विद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी कर जाने वाले छात्र-छात्राएं शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक सेवा, व्यापारी, राजनेता के रूप में अपनी सेवाएं देकर, देश के विकास में अपना अहम योगदान दे रहे है।
VISION & VALUES
-
Be Kind
-
Be Respectful
-
Be Responsible
-
Work Hard
-
Have Fun